शिवपुरी -लॉकडाउन के चलते घर पर ही रहकर शहर की समाज सेवी नीतू जैन पॉलीथिन हटाओ अभियान का पालन करते हुए लोगों को जागरूक कर रही है और घर पर ही लिफाफे बना रही है पॉलीथिन से होने वाले नुकसान को देखते हुए और लोगो मे जागरूकता लाने के लिए समाजसेवी नीतू जैन लोकडाउन के बाद दुकानों पर जा के सभी दुकानदारों को निशुल्क लिफाफे वितरण करेंगी और पॉलीथिन का उपयोग ना करने के लिए जागरूक करेंगी।
You must log in to post a comment.