शिवपुरी : – शिवपुरी जिले में श्री धरणीधर समिति किरार छत्रिय समाज संगठन प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह किरार की अनुशंसा पर रेशम सिंह धाकड़ ग्राम खांदी जिला शिवपुरी बालों को समिति में युवा जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं उनके स्नेही जनों ने उनको बधाई प्रेषित की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और रेशम सिंह धाकड़ कहा कि श्री धरणीधर समिति किरार धाकड़ छत्रिय समाज संगठन को पूर्ण सहयोग प्रदान करूंगा और वरिष्ठ पदाधिकारियों का निष्ठा एवं ईमानदारी से विधि पूर्वक निर्देशों का निर्वाहन करूंगा। और मैं अपनी ओर से सभी समाज के लोगों से संगठन के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं
You must log in to post a comment.