राम मंदिर के लिए राजस्थान का
सबसे बड़ा दान:VHP नेता
अशोक सिंघल के भतीजे ने
11 करोड़ दिए,कहा- चाचा का
सपना पूरा होते देख खुशी हो रही
राम मंदिर निर्माण के लिए विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके अशोक सिंघल के भतीजे अरविंद ने 11 करोड़ रुपए दान दिए हैं। उन्होंने कहा कि बड़े भाई अशोक सिंघल ने राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन चलाया। अब उनका सपना पूरा होने जा रहा है। ऐसे में उस सपने की भव्यता में कोई कमी न रह जाए। इस बात को ध्यान में रखकर 11 करोड़ रुपए का दान दिया है। राम मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान से दी गई यह सबसे बड़ी दान राशि है। वीएचपी के दिवंगत नेता अशोक सिंघल ने राम मंदिर निर्माण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। इसके लिए उन्होंने कई बड़े आंदोलन भी किए थे।
चाचा का सपना पूरा होते देख हो रही खुशी
अरविंद सिंघल ने कहा कि राम मंदिर निर्माण का सपना काफी पुराना है, जो अब पूरा होने जा रहा है। ऐसे में मंदिर निर्माण की भव्यता में किसी भी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए। अरविंद ने यह भी कहा कि उनके चाचा अशोक सिंघल ने जीवन भर मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया। लेकिन उनके जीते जी मंदिर निर्माण का उनका सपना पूरा नहीं हो सका। ऐसे में अपने चाचा के सपने को पूरा होता देख मुझे काफी खुशी हो रही है।