ब्रेकिंग -/
बैराड़
मध्यप्रदेश में बढ़ते पेट्रोल, डीजल की कीमत के विरोध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष (Aicw) अशोक सगर के नेतृत्व में निकाली बाइक रेली
मध्यप्रदेश में बढ़ते पेट्रोल एवं डीजल की कीमत के विरोध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष Aicw के नेतृत्व में ,
पेट्रोल 100 रुपये के पार एवं डीजल 89 रुपए हो गया हैं,
पेट्रोल डीजल के विरोध में
अशोक सगर ने भाजपा पर किये तीखे प्रहार – आगे बताया कि सरकार ने 44 दिनों में 17 बार तेल की कीमत बढ़ाई गयी है ।,
यह निर्णय केंद्र एवं राज्य सरकार का जनता के प्रति असंवेदनशील और जनविरोधी रवैया दर्शाता है
जहाँ दूसरी सरकारें जनता के सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करती है वहीं भाजपा सरकार लोगों को कंगाली की ओर ढकेल रही है ।
आज कांग्रेस जिला अध्यक्ष (AICW) एवं जिला सचिव अशोक सगर के नेतृत्व में निकाली गई युवा बाइक रैली जनसमूह के साथ,
इस अवसर पर इनके साथ अजय सिंह ,दीवान ,विनोद , लाखन, मातादीन , राहुल ,मनोज , मोनू , विक्रम , सुवम् , जितेंद्र एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता थे
You must log in to post a comment.