





- बैराड़ नगर परिषद क्षेत्र में चारो ओर गंदगी का अंबार फैला हुआ है ,वही एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा दिया जा रहा है बही बैराड़ नगर परिषद में स्वच्छ भारत मिशन को ताक पर रखकर बैराड़ नगर परिषद के बरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अपने नगर परिषद क्षेत्र पर कोई ध्यान नहीं है। सिवाय एक मोटी वेतन पाने के अलाबा, बैराड़ नगर परिषद क्षेत्र में शौचालय की हालत देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे शौचालय में इतनी गंदगी फैली हुई है कि लगता है कि वर्षों से यहां कोई साफ सफाई नहीं हुई हैं चाहे आप न्यू बस स्टैंड बैराड़, थाने के आसपास बनी हुई शौचालय को देख लीजिए यदि कोई राहागीर इन शौचालयों में धोखे से भी सोच करने चला जाए तो चक्कर खाकर उसी में गिर जाएगा राहगीरों को शौचालय करने के लिए दर-दर भटकना पड़ता है यहां तक की शौचालय की हालत इस तरह है कि किसी में गेट नहीं है तो किसी में गंदगी का अंबार फैला हुआ है यहां परिषद क्षेत्र में सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को आती है जो दूर-दूर से बैराड़ में सामग्री खरीदने य अन्य काम से आती हैं क्योंकि यहां शौचालय के लिए कोई व्यवस्था नहीं है पुरुष तो एक बार के लिए कहीं भी चला जाएगा, मगर महिलाएं कहां जाए
मगर यहां के अधिकारियों को किसी से कोई मतलब नहीं है ,इन्हें तो सिर्फ एक मोटी वेतन पाने से मतलब है। साथ ही नगर परिषद बैराड़ में पदस्थ सीएमओ साहब का न आने का पता न जाने का पता।,ऑफिस में नहीं मिलते हैं सीएमओ बैराड़ ,नगरवासी छोटे-छोटे काम कराने के लिए भी दर-दर भटकते रहते हैं।















You must log in to post a comment.