बदरवास राष्ट्रीय पक्षी मोर की धड़ से अलग मिली गर्दन बलि देने का मामला

खबर शिवपुरी तहसील के बदरवास से मिल रही है जहा किसी अज्ञात ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की बलि लगा दी है धड़ से अलग मिली  गर्दन
एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर राष्ट्रीय पक्षी मोर की बलि देने की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना स्थल को देखने से ही पता चलता है कि मोर का शिकार नहीं किया गया बल्कि जिंदा मोर को पकड़कर उसकी बलि दीगई है। बदरवास कस्बे के गोपालपुरा मोहल्ला में राधा रानी के मंदिर के पीछे इस घटना को अंजाम दिया तंत्र सिद्धि के चक्कर में दी गई बली जानकारी के अनुसार सुबह बताया जा रहा है कि तांत्रिक लोग तंत्र मंत्र सिद्धि के लिए मोर की बलि देते है लोगों ने देखा की एक मोर का शव पड़ा हुआ है ऐसी घटना पूर्व में भी उत्तर प्रदेश के बरेली में सामने आ चुकी है।
बदरवास कस्बे के बीचो बीच राधारानी मंदिर के नजदीक  इस घटना को अंजाम दिया गया है  क्षेत्र में लोगों में दहशत है। स्थानीय लोग भी इस घटना को तंत्र मंत्र से जोड़कर ही देख रहे हैं। अभी यह जानना वाकी है कि यह तांत्रिक मोर का गला किसी धारदार हथियार काटा गया है  अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। वन विभाग के
अधिकारियों ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई करके शव को दफना देने के बाद मामला जांच में ले लिया है

Share this:
%d bloggers like this: