शिवपुरी – पोहरी सीजन 1 संभाग स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए दूसरे मैच मे अमन पब्लिक स्कूल टीम का मुकाबला बैराड़ जूनियर से हुआ जिसमें अमन पब्लिक स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बैराड़ जूनियर को 14 ऑवर में 142 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए बैराड़ जुनियर टीम ने 114 रन पर अपने सभी विकेट खो दिए ।इस मैच की विजेता टीम अमन पब्लिक स्कूल टीम रही ।
जिसमे मैन ऑफ द मैच गौतम रहे जिन्होंने शानदार पारी खेलते हुए 7 छक्कों की सहायता से 70 रन पर नोट आउट रहे। बेस्ट वॉलर अभिषेक रहे जिन्होंने 4 विकेट झटके।
You must log in to post a comment.