ब्रेकिंग-/
पोहरीं -पोहरीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आज नसवंदी शिविर का आयोजन हुआ ,
इस नसवंदी शिविर में आस-पीश के ग्रामीणों से आई 35 महिलाओ की नसवंदी की गई ,
लेकिन सबसे दुःखद ,भयानक एव मानवता को शर्मसार करने बाली घटना घटित हुई हैं ,
इस शिविर में सभी 35 महिलाओं की नसवंदी करने के बाद अस्पताल परिसर में ही चारो तरफ नीचे ही लिटा दिया गया ,
पोहरीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शासन से मिलने बाली राशी को जिम्मेदार अधिकारीयो की मिलीभगत से हजम एवं डकारा जा रहा हैं जब अधिकारी से बात की जाती हैं
तो जवाब नही देते ,बही जब जिला स्वास्थ्य अधिकारी से बात की जाती हैं
तब बोलते है आपके दुवारा जानकारी मेरे संज्ञान में आई हैं मामला दिखावा लेता हू
You must log in to post a comment.