पोहरीं ब्लॉक के जाखनौद गॉव में समुदाय ने चलाया साफ़-सफाई अभियान

पोहरी-/ पोहरीं ब्लॉक के जाखनोद की आदिवासी बस्ती में समुदाय ,द्वारा अपने गॉव में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें समुदाय हर रोज अपने गॉव की साफ- सफाई में जुट गया है आदिवासी मोहल्ला ग्राम जाखनोद के चारों ओर कूरा कचरा के घूरे इकट्ठे हो गये है उन घूरों पर गॉव के सभी लोग अपने -अपने घरो के कचरे को फेंक देते थे और आज बही घूरे इतने बडे हो गये है कि गंदगी वापिस उन घूरो से घरो मे जाती है और फिर उसी गंदगी से बीमारियॉ पैदा होती है जिसमे सहरिया हजारों रूपये खर्च कर देता है ऐसी स्थिति को देखते हुऐ विकास संवाद समिति द्वारा गूंज के सहयोग से गॉव में सफाई अभियान किया गया जिसमे जल श्रोतों की सफाई एवं गॉव के आप पास डले कचरे घूरों की सफाई का बीढा समुदाय ने उठाया है जहॉ गोवर , खाद के घूरे डले थे उसे समुदाय किचिन गार्डन के लिऐ जगह तैयार कर डाला गया है जिससे समुदाय को हरी व बिना कीटनाशक के सब्जी एवं बिना पैसे खर्च किये समुदाय में ही मिल सके समुदाय में  तालाव बना  है जिसमें पानी पानी का भराव हो उसके लिए सफाई की जा रही है   इस प्रकार से समुदाय द्वारा गॉव में अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान आज से आठ दिन तक लगातार  चलाया जाएगा , विकास संवाद समिति के अजय यादव जी द्वारा बताया गया कि इस अभियान में समुदाय द्वारा सफाई की जा रही है यह समुदाय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है गॉव में तमाम बीमारियॉ गंदगी के कारण होती है जिस पर खर्च भी बहुत करना पढता है साल में हजारो रूपये खर्च हो जाता है इससे बचने के लिऐ यह महत्वपूर्ण पहल हमारे समुदाय की है इसी पहल को संस्था पॉच गॉव मे चलाऐगी जिसमें मचाखूर्द, जाखनोद ,आमई ,मेहरा ,मडखेडा हैं

Share this:

Leave a Reply