पोहरीं थाने में रखी गाड़ी में हुआ ब्लास्ट ,

ब्रेकिंग-/
आज पोहरीं थाने में रखी गाड़ी में हुआ ब्लास्ट ,

ये गाड़ी 2 साल पहले पोहरीं पुलिस को सूचना पर अवैध तरीके से डोडा फुक्की से भरी हुई थी

जिसे पकड़ने के लिए पोहरीं चौराहे पर बेरीगेट लगाये गए थे

फिर भी गाड़ी को ड्राइवर ने बेरीगेट तोड़ते हुए पुलिस को चकमा देते हुए गाड़ी को निकाल ले गया था

जिसका पीछा पोहरीं पुलिस ने किया जो सिरसौद थाना अंतर्गत  पोहरीं पुलिस ने पकड़ लिया था

जिसमे अवेध तरीके से डोडा फुक्की भरी हुई थी

आज सुबह लगभग 10 बजे पोहरीं थाने में एक धमाका सा हुआ ,

धमाका इतना जोरदार था कि गाड़ी के कांच ,गाड़ी की छत ,टंकी एवं गाड़ी की डिग्गी के परकच्चे उड़ गए धमाके की आबाज  सुनकर पुलिस स्टाफ सहित चौराहे पर स्थित एक सेकडा पब्लिक जमा हो गई

जिस जगह थाने के अंदर गाड़ी रखी थी उसके नीचे जमीन में भी गड्डा हो गया और आसमान में धुंआ छा गया

भगवान का भला हो कि नजदीक कोई नही था  जिससे कोई बड़ी घटना न घट सकी

Share this:
%d bloggers like this: