बैराड़- बैराड़ नगर परिषद सीएमओ ने स्वच्छता अभियान चलाया। नगर के वार्ड में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी ब्रांड एंबेसड़रों द्वारा निरीक्षण किया गया। इसमें वार्ड में व्याप्त गंदगी एवं सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। सीएमओ मधुसूदन श्रीवास्तव ने कहा कि नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने में नगर पंचायत का सहयोग करें। सभी लोग अपना कचरा नगर पंचायत की कचरा गाड़ी में ही डालें।
श्रीवास्तव ने निरीक्षण के दौरान सड़कों को साफ व स्वच्छ बनाए रखें वार्ड में यदि कहीं गंदगी या कोई कचरा मिलता हैं, तो वार्डवासी किसी भी कर्मचारी या नगर परिषद कार्यालय को सूचित करें।इससे वार्ड की साफ-सफाई में नगर परिषद आपका सहयोग कर सकें। कस्बे में स्थित बस स्टैंड धौरिया रोड से लेकर नगर के मुख्य मार्गो में स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरूकता अभियान भी चलाया गया आज दोपहर 2 बजे के करीब कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। बताया गया बाग वाली काली माता मंदिर पर क्रिकेट टूर्नामेंट कार्यक्रम में भी सीएमओ श्रीवास्तव ने भाग लिया जिसमें सभी खिलाड़ियो को कपड़ा बैग दिए गए के कैप स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर परिषद बैराड़ के द्वारा वितरित किए जाएगा। पूर्व में बांटे गए थे डस्टविन इससे वह डस्टबिन अपने-अपने घर पर व पड़ोसियों को भी स्वछता का संदेश दे। साथ ही अपने घर का कचरा डस्टबिनों में रखे। उसको नगर परिषद की कचरा गाड़ी में ही डाले। इससे अपना वार्ड व गलियों को साफ एवं स्वच्छ रखने में नगर परिषद का सहयोग हो सके। इस मौके पर बैराड़ नगर परिषद सीएमओ मधुसूदन श्रीवास्तव, सफाई व्यवस्था अधिकारी दीपक पाल, कल्याण बाल्मीकि, संजय गुप्ता, रामदास जाटव के अलावा अन्य नगर परिषद के लोग उपस्थित रहे।साप्ताहिक रविवार की थीम मैं भी स्वच्छता सुपरस्टार के अंतर्गत नगर परिषद बैराड़ द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में मैं भी स्वच्छता का सुपरस्टार भूपेंद्र रावत क्रिकेटर को शील्ड देकर सम्मानित किया गया