पोहरी : – आज भारतीय जनता पार्टी की सीनियर लीडर और समाजसेविका डॉ सलोनी सिंह धाकड़ ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र के वनवासी और हरिजन बस्तियों में पहुँच कर राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि संग्रहित की । एवं उन्होने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है। कि हम उस दौर में जीवन जी रहे हैं। जब कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। । राम मंदिर निर्माण के लिए जो अल्प-अल्प समर्पण निधि हम सबके द्वारा दी जा रही है ये ठीक उस गिलहरी की तरह है जिसने रामसेतु निर्माण में अपना योगदान दिया था ।
जय श्री राम……..
You must log in to post a comment.