अशोकनगर। वैसे तो नवरात्रि में घर घर देवी की आराधना करने के बाद कन्या पूजन किया जाता है लेकिन अशोकनगर के पछार ग्रुप ने एक आयोजन कर शहर की तकरीवन एक सैकड़ा कन्याओं का पूजन किया गया। इस दौरान सोमवार को नगर के तुलसी पार्क पर शाम को एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां ग्रुप के संरक्षक विधायक जजपाल सिंह जज्जी, कलेक्टर अभय वर्मा, एसपी रघुवंश भदौरिया ने कन्याओं के पैर धोने के साथ ही तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा कर उनका पूजन किया। वहीं इस दौरान बेटी बचाओ, स्वच्छता और देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य, नाटक आदि की प्रस्तुतियां भी दी गयी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और शहरवासी उपस्थित रहे।
अशोकनगर से आशीष मालवीय की रिपोर्ट