शिवपुरी में एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई की नवीन कार्यकारिणी घोषित एवं सभी ब्लॉक अध्यक्षों का हुआ गठन ।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने विपिन शुक्ला मामा, तो महासचिव बने राजकुमार शर्मा ।
इलैक्ट्रोनिक मीडिया के अध्यक्ष बनें दीपक अग्रवाल तो कु. निशि भार्गव बनीं शहर अध्यक्ष ।
जिलाध्यक्ष लालू शर्मा ने दी सभी नवीन पदाधिकारियों को बधाईयां ।
शिवपुरी ब्यूरो।एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राधावल्लभ शारदा के निर्देशन एवं संभागीय अध्यक्ष अजय शर्मा के मार्गदर्शन में शिवपुरी जिलाध्यक्ष लालू शर्मा ने अपनी नवीन कार्यकारिणी एवं सभी ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा करते हुए कहा है कि एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन मध्य प्रदेश का एक मात्र ऐसा संगठन हैं जो कि पत्रकारों के हित की समस्याओं को प्रशासन से लेकर सरकार तक पहुंचाता हैं। आज एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई की नवीन कार्यकारिणी एवं सभी ब्लॉक अध्यक्षों का विस्तार इस प्रकार किया गया है । राजकुमार शर्मा महासचिव, विपिन शुक्ला मामा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनीष भारद्वाज उपाध्यक्ष, भूपेन्द्र रावत पड़ोरा उपाध्यक्ष, किरन कुमार शर्मा उपाध्यक्ष, दीपक वत्स कोलारस उपाध्यक्ष, मनोज भार्गव सचिव, संजय तिवारी पिछोर सचिव, वीरेन्द्र चौधरी सह सचिव, विकास दण्डौतिया सह सचिव, राजवर्धन सिंह सह सचिव, भूपेन्द्र नामदेव सह सचिव, प्रमोद श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, लोकेश शर्मा बॉबी जिला मंत्री, कु. खुशबू शिवहरे जिला मंत्री, मयंक खत्री मीडिया प्रभारी, गोविन्द गोस्वामी सह मीडिया प्रभारी, संदीप शर्मा बीटू, स्वमिल जैन खनियांधाना को कार्यालय मंत्री बनाया गया हैं।
इलैक्ट्रोनिक मीडिया के अध्यक्ष बनें दीपक अग्रवाल तो कु. निशि भार्गव बनीं शहर अध्यक्ष
एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिला इकाई में इलैक्ट्रोनिक मीडिया के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल को बनाया गया हैं वहीं शहर अध्यक्ष के लिए कु. निशि भार्गव को मनोनीत किया गया है। वहीं ब्लॉकों के अध्यक्ष इस प्रकार हैं । कोलारस में अनंत सिंह जाट, बदरवास देवेन्द्र शर्मा, पोहरी संतोष शर्मा, बैराड़ माखन धाकड़, करैरा शलभ तिवारी, पिछोर अनिल भदौरिया, खनियांधाना अतुल जैन, नरवर नीरज भार्गव को ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया हैं।
नवीन कार्यकारिणी को यह देंगे मार्गदर्शन
संरक्षक मंडल में आलोक एम इंदौरिया, अनुपम शुक्ला, वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले, उमेश भारद्वाज, मुकेश जैन, सत्यम पाठक, परवेज खांन, डॉ. श्वेता शर्मा (करैरा)को रखा गया हैं।