शिवपुरी, 09 फरवरी 2021/ 11 के.व्ही. सैलिंग क्लब, एसएएफ फीडर, मनियर फीडर एवं 33 के.व्ही. भगोरा, भटनावर एवं खतौरा फीडर पर 10 फरवरी को आवश्यक रख-रखाव के कार्य किए जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही. सैलिंग क्लब एवं एसएएफ फीडर पर प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक टूरिस्ट विलेज, वन विद्यालय, बालाजी के आसपास का क्षेत्र, लालमाटी, मनियर, फतेहपुर, माधवनगर, शारदा कालोनी, दुबे नर्सरी, 30 नम्बर कोठी से संबंधित प्रभावित रहेंगें। इसी प्रकार 33 के.व्ही. भगोरा एवं भटनावर पर प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र भगोरा, पाठखेडा, बांसखेडी, विलोकलां एवं 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र भटनावर एवं रजौआ से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33 के.व्ही. खतौरा पर प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र खतौरा एवं बिजरौनी से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।