शिवपुरी। खबर शिवपुरी के एसपी आफिस से मिल रही है कि आज मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम एक मृतिका किशोरी के भाई ने अपना आवेदन दिया है। इस आवेदन में भाई ने बताया कि मेरी बहन का बलात्कार किया और उसकी अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर दिए,इस कारण वह फांसी पर लटक गई। इस मामले में करैरा पुलिस कार्रवाई नही कर रही है।
एसपी ऑफिस को सौंपे गए आवेदन करैरा थाना सीमा में आने वाले गांव बेरखेडा में निवास करने वाले युवक ने बताया कि हमारे घर के पास में रहने वाला युवक 1 साल पूर्व संतोष जाटव पुत्र नंदराम जाटव घर में घुस गया उस समय मेरी 18 वर्षीय बहन घर में अकेली थी। बहन को अकेली पाकर संतोष ने उसका बलात्कार कर दिया,और डरा धमकाकर उसके अश्लील फोटो वीडियो बना लिए।
पडोसियों ने फोन कर बताया मामला
पड़ोसियों ने बताया हमें फोन कर बताया कि तुम्हारे घर एक लडका घुसा हुआ है हमने उसे बाहर से बंद कर दिया है। इस सूचना पर हम अपने घर पहुंचे और गेट खोले तो अंदर संतोष था हमने उसकी मारपीट भी की थी।
अश्लील वीडियो बहन को सेंड कर दिए
एसपी ऑफिस पहुंचे युवक ने मीडिया को बताया कि संतोष ने बहन को अश्लील वीडियो और फोटो सेंड कर दिए और वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार करता रहा,इस कारण किशोरी तनाव में रहने लगी थी।
संतोष ने अपने दोस्त का दिए फोटो सेंड
बताया जा रहा है कि संतोष जाटव ने अपने दोस्त धर्मेद्र जाटव को यह फोटो वीडियो सेंड कर दिए। अब धर्मेंद्र भी बहन को परेशान करने लगा था उससे अनुमति मांग कर रहा था और फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था।
अंत:28 अप्रैल का लटक गई फांसी पर
एसपी ऑफिस पहुंचे भाई ने बताया कि बहन ने 28 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद हम दूसरे दिन ही थाना करैरा रिपोर्ट दर्ज करना पहुंचे, लेकिन हमारी कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। तथा संतोष व दोस्त धर्मेंद्र दोनों ने थाने पर पैसे देकर अपना बचाव कर लिया हैं। और हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं, हम अपनी मृतक बहन को न्याय दिलवाना चाहते हैं। और ऐसे दरिंदों को सजा दिलवाई जाये।