Shivpuri- भैंस बनी मौत की वजह भतीजे ने चाचा की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या

शिवपुरी। खबर शिवपुरी के सुनारी चौकी के पपरेडू गॉव से जहाँ घर मे भैंस के घुसने से गुसाए भतीजे ने अपने ही चाचा की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी करैरा थाना पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं

जानकारी के अनुसार सुनारी चौकी क्षेत्र के पपरेडू गांव के रहने वाले 21 साल के राघवेंद्र रावत पुत्र उम्मेद रावत ने बताया कि 17 मई की सुबह साढ़े 9 बजे मैं और मेरी मां नवल बाई और पिता उम्मेद सिंह रावत घर के आंगन में दाल की सफाई कर रहे थे, इसी दौरान मेरे ताऊ त्रिलोक रावत की भैंसे घर के आंगन में घुस आई थी और आंगन में फैली पड़ी दाल को खराब करने लगी थीं। हमनें भैंसों को लाठियों से डरा भगा दिया था। इसके कुछ देर बाद मेरे ताऊ त्रिलोक रावत और उनका लड़का हाकिम रावत, सत्येंद्र रावत, मेरी ताई गुड्डू बाई और ताई की लड़की कामिनी रावत एकजुट होकर आए, सभी के हाथों में लाठियां थी।


राघवेंद्र ने बताया कि पांचों लोगों ने एकजुट होकर हमें लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान मेरे चचेरे भाई सतेंद्र ने मेरे पिता उम्मेद सिंह रावत के सिर पर लाठियों से कई वार किए, जिससे मेरे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, इसके बाद मेरे ताऊ सहित उनके परिवार के सदस्य चले गए। मारपीट में मुझे और मेरी मां को चोटें आईं थी लेकिन मेरे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें करैरा के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराने के बाद ग्वालियर के जेएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार रात उपचार के दौरान मेरे पिता उम्मेद सिंह रावत ने दम तोड़ दिया ।

आरोपी मां-बेटा गिरफ्तार

करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि घायलों के बयान ग्वालियर के जेएच अस्पताल में लेने के बाद मृतक उम्मेद सिंह रावत, उसके बेटे सतेंद्र रावत, हाकिम रावत, त्रिलोक की पत्नी गुड्डी और गुड्डी की बेटी कामनी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया है। अब तक मुख्य आरोपी सतेंद्र रावत और उसकी मां गुड्डी रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page