Home Editor's Pick Shivpuri news-नेशनल लोक अदालत का आयोजन के संबंध में बैठक सम्पन्न

Shivpuri news-नेशनल लोक अदालत का आयोजन के संबंध में बैठक सम्पन्न

शिवपुरी-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 सितम्बर (द्वितीय शनिवार) को किया जाना है। जिसमें राजीनामा योग्य प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराये जाने हेतु आज बुधवार को न्यायिक अधिकारीगण के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित जिला मुख्यालय पर पदस्थ न्यायिक अधिकारीगण तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तहसील करैरा, पिछोर, कोलारस, पोहरी एवं खनियाधाना में पदस्थ न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित थे।
उक्त बैठक में आगामी नेशनल लोक अदालत 11 सितम्बर में राजीनामा योग्य चेक बाउंस प्रकरणों, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराये जाने हेतु आवश्यक चर्चा की गई। साथ ही उक्त प्रकरणों के साथ-साथ अन्य प्रकृति के प्रकरणों का अधिक संख्या में निराकरण कराये जाने हेतु समस्त न्यायिक अधिकारीगण को दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।
उक्त बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश विनोद कुमार, विशेष न्यायाधीश उमेश कुमार श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अर्चना सिंह सहित अन्य समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।