SHIVPURI NEWS-सुरभि बोली, कोरोना के बाद स्तिथि ठीक होने पर करूंगी शादी

कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए कई परिवारों ने स्वेच्छा से स्थगित की शादियां सुरभि ने कहा, कोरोना के बाद स्थिति सामान्य होने पर वो शादी करेंगी
जिले में अभी इसी माह में कई परिवारों में विवाह समारोह होना थे जिनकी तारीख भी तय हो गई थी परंतु कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण कई परिवारों ने जिला प्रशासन को आश्वस्त करते हुए स्वेच्छा से शादी स्थगित करने का निर्णय लिया है। इन परिवारों ने समाज में यह संदेश दिया है कि इस समय कोरोना महामारी की गंभीरता को समझना होगा और सभी को एकजुट होकर बचाव के प्रयास में सहभागिता करनी होगी।
शिवपुरी शहर की निवासी सुरभि श्रीवास्तव की भी शादी इसी माह में 27 अप्रैल को होना तय थी परंतु सुरभि और उनके परिवार ने अभी शादी कैंसिल कर दी है और कहा कि वह स्थिति सामान्य हो जाने के बाद शादी करेंगी। अपनी शादी के लिए वह दूसरों की जान जोखिम में नहीं डाल सकती। इसके साथ ही सुरभि ने 10 हजार रुपए की राशि कोरोना राहत कोष में जरूरतमंदों की मदद के लिए दी है। इस प्रकार सुरभि ने आगे आकर समाज को संदेश दिया है।

Share this:

Leave a Reply

%d bloggers like this: