शिवपुरी-प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की अध्यक्षता में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रकरणों के निराकरण के लिये आयोजित बैठक में अहम निर्णय लिया गया। निर्णय के अनुसार पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिये अनुसूचित जाति विकास अंतर्गत एनआईसी पोर्टल को शैक्षणिक सत्र 2020-21 के शेष आवेदनों के संबंध में पोर्टल 15 दिवस के लिये पुन: पोर्टल खोला जाएगा। आवेदन संबंधी समस्त कार्यवाही सम्पन्न कराई जायेगी। इस बारे में सभी संबंधितों को पूर्व सूचना उपलब्ध कराई जायेगी।