SHIVPURI NEWS – विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के 5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर जिला चिकित्सालय पहुँचे


शिवपुरी -कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के 5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर जिला अस्पताल पहुंच गए है। 10 लीटर वाले यह कंसेंट्रेटर मरीजों को ऑक्सीजन देकर उनकी जान बचाने का काम कर सकेंगे।

वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि यह राहत भरी खबर है कि आज विधायक निधी से दस लीटर वाले ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर जिला अस्पताल शिवपुरी को उपलब्ध करवाए गए । इन 5 कंसेंट्रेटर से 10 मरीज़ों को ऑक्सीजन दी जा सकेगी। उन्होंने कहा मैं प्रयासरत हूँ कि कम से कम 20-30 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और उपलब्ध करवा सकूँ।

उन्होंने अपने सभी विधायक साथियों से भी आग्रह किया है कि वह भी अस्पतालों को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध करवाएँ । ताकि इस कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों की तत्काल मदद हो सके।

Share this:
%d bloggers like this: