शिवपुरी देश के रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह मध्यप्रदेश में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 2 हजार करोड़ की लागत से निर्मित 57 हजार जल संरचनाओं का 11 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे दिल्ली से वर्च्अल लोकापर्ण करेंगे। मिन्टो हॉल में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल भी उपस्थित रहेंगे।
इस दौरान रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री कुछ जिलों की ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं लाभार्थियों से विडियों कॉन्फ्रेन्स के जरिए सीधा संवाद भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में वर्ष 2020-21 में विभिन्न योजनाओं अंतर्गत यथा महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से लगभग 57 हजार जल संरचनाओ का निर्माण किया गया है, जिसमें 1012 स्टॉप डैम, 4628 चेक डैम, 7230 सामुदायिक तालाब, 16685 खेत तालाब, 19008 व्यक्तिगत कूप, 2588 सार्वजनिक कूप, 1851 पर्कोलेशन टैंक आदि सम्मिलित हैं। इन जल संरचनाओं का निर्माण कारोना काल में किया गया है। इन कार्यों में राशि 1965 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं। इन जल संरचनाओं से प्रदेश के विभिन्न ग्रामों में बड़े क्षेत्र में कृषि सिंचाई सुविधा विकसित हुई है साथ ही भूमिगत जल स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है। इन जल संरक्षण के निर्माण कार्यों के माध्यम से कोरोना काल में ग्रामीण परिवारों को बड़े स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त कृषि उत्पादन में वृद्धि एवं ग्रामीण क्षेत्रों की जल की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हुई है।