Shivpuri-जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा ने शनिवार को विकासखंड सतनवाड़ा के कई गांवों का भ्रमण किया। जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम सतनवाड़ा कला, सतनवाड़ा खुर्द, कांकर, करई अहमदपुर, बारां का भ्रमण कर ग्राम पंचायत सचिव, जीआर एस एवं जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को कोरोना कर्फ्यू का पालन करने में सहभागिता हेतु प्रेरित किया व मास्क वितरण किये।
उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर का अवलोकन किया और व्यवस्थाएं देखी। जनपद सीईओ को क्वारंटाइन सेंटर में व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश भी दिए। सीईओ एचपी वर्मा पँचायत राज दिवस पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री द्वारा पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम एवं केंद्रीय मंत्री के उद्बोधन का प्रसारण किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए वर्चुअल कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ उपस्थित रहे और सभी को जनता कर्फ्यू में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।