Home Crime news Shivpuri:मगरौनी हनी ट्रैप सरगना चाचा-भतीजे और और मां-बेटी पर केस दर्ज,व्यापारी से...

Shivpuri:मगरौनी हनी ट्रैप सरगना चाचा-भतीजे और और मां-बेटी पर केस दर्ज,व्यापारी से एक लाख वसूले 20 लाख की थी मांग

शिवपुरी आखिरकार मगरौनी हनी ट्रेप मामले में पुलिस ने सरगना और उसके भतीजे सहित आदिवासी मां व बेटी पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। यही नहीं नरवर थाने की मगरौनी चौकी पुलिस हनी ट्रेप के सरगना राधेलाल रावत को बुधवार को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस विवेचना जारी है। हनी ट्रेप गैंग के सदस्यों के नाम एक-एक करके जल्द सामने आ जाएंगे। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रागीलाल के बेटे सहित मगरौनी कस्बे के व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेलिंग की साजिश का ऑडियो सामने आया था। इसके बाद हनी ट्रेप का खुलासा हो गया।
जानकारी के मुताबिक कटरा बाजार मगरौनी निवासी भरत कुमार (36) पुत्र स्व. चंद्रप्रकाश जैन की रिपोर्ट पर मंगलवार की नरवर थाने केस दर्ज कराया है। भरत कुमार का कहना है कि 26 अगस्त को षडयंत्र पूर्वक सरगना कैरुआ निवासी राधेलाल रावत (47) पुत्र प्रीतम रावत ने आदिवासी महिला व उसकी बेटी के संग मिलकर मेरे चाचा प्रदीप जैन को एक वीडियो बनाकर हनी ट्रैप में फंसा लिया। महिला ने गलत काम करने का दबाव बनाया और बेटी ने वीडियो बना लिया। फिर उसी दिन राधेलाल रावत ने ब्लैकमेल कर मुझसे 1 लाख रु.नगद ले लिए। 28 अगस्त तक राधेलाल के भतीजे रविंद्र रावत ने फोन लगाकर मेरे चाचा ऋषभ जैन से 20 लाख रु. मांगता रहा। चाचा की हालत खराब होने पर इलाज कराने ले गए। इसी बीच चाचा के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करा दिया। राधेलाल का दूसरी महिला से बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ। जिसमें ऑडियो में पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव के बेटे शिशुपाल जाटव व मगरौनी के बनिया को फंसाकर 50 लाख रु.एक मकान व दुकान वसूलने के संबंध में षडयंत्र रचा था। लेकिन उस महिला के तैयार नहीं होने पर राधेलाल ने दूसरी आदिवासी महिला को राजी किया और मेरे चाचा प्रदीप जैन निवासी मगरौनी को षडयंत्र पूर्वक हनी ट्रैप में फंसा लिया।

व्यापारी पर केस दर्ज कराने खुद राधेलाल रावत आदिवासी महिला लाया थाः हनी ट्रेप गैंग का सरगना राधेलाल रावत दुष्कर्म का केस दर्ज कराने आदिवासी महिला को अपने संग लाया था। शिवपुरी शहर में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें राधेलाल उस महिला के संग बैठा नजर आ रहा है। राधेलाल ने केस दर्ज कराने के लिए अपनी गैंग के सदस्यों की मदद ली। इस हनी ट्रेप गैंग में मीडिया से जुड़े लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है।
सरगना को भगाने से पहले दबोचा:
नरवर थाना पुलिस ने राधेलाल रावत व उसके भतीजे रविंद्र रावत सहित आदिवासी मां-बेटी पर बीएनएस की धारा 308 (2), 308(5), 308(7), 61(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। हनी ट्रेप के सरगना राधेलाल रावत को पुलिस ने 4 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया है। राधेलाल रावत भागने के प्रयास में था। विवेचना में पुलिस हनी ट्रेप गैंग से जुड़े दूसरे अन्य सदस्यों को भी सीडीआर सहित अन्य माध्यम से तलाश रही है।