Shivpuri:फिजीकल इलाके में शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई का सिर फोड़ा,घायल अस्पताल में भर्ती,सब्जी को लेकर हुआ विवाद

शिवपुरी।शहर के फिजीकल इलाके में शराब के नशे में दो सगे भाइयों के बीच सब्जी को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई की जमकर मारपीट कर दी। किसी तरह से मां ने बीच-बचाव कर छोटे भाई को बड़े भाई के चंगुल से छुड़ाया।
जिसके बाद घायल इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार कल्लू पुत्र जगदीश कोली निवासी फिजीकल ने बताया कि शराब के नशे में सब्जी को लेकर बीती रात उसका बड़े भाई विनोद कोली से विवाद हो गया। जिसके बाद बड़े भाई ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। जिससे उसका सिर फूट गया। मां ने बीच-बचाव कर उसे बचाया। जिसके बाद वह इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी पहुंचा।जहां उसका उपचार जारी है। पीड़ित ने फिलहाल घटना की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज नहीं कराई है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page