Home Editor's Pick Shivpuri:माधव राष्ट्रीय उद्यान ने हवाई पट्टी और करबला क्षेत्र में तेंदुए के...

Shivpuri:माधव राष्ट्रीय उद्यान ने हवाई पट्टी और करबला क्षेत्र में तेंदुए के मूवमेंट के बाद लोगों को किया अलर्ट,चिपकाए पोस्टर

शिवपुरी माधव राष्ट्रीय उद्यान की सीमा से सटे हवाई पट्टी और करबला क्षेत्र के आसपास तेंदुओं का मूवमेंट बना हुआ है। बीते रोज करबला क्षेत्र में एक कार चालक ने एक तेंदुए का वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।वहीं, माधव राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन द्वारा तेंदुओं के मूवमेंट के बाद क्षेत्र में मुनादी करा कर और जगह जगह पोस्टर चिपकाकर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है।वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।साथ ही रात के वक्त घर से ना निकलने की सलाह दी है। फॉरेस्ट ऑफिसर वृंदावन यादव ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए बताया कि रात के समय तेंदुए के विचरण क्षेत्र में अकेले न घूमें,शाम के समय बच्चों को अकेले घर से बाहर न निकलने देवें। मांसाहारी भोजन के अवशिष्ट को खुले में बाहर न फेकें।पालतु कुत्ते, बकरी, बछडे आदि को सुरक्षित बंद स्थान पर रखें। तेंदुये का सामना होने पर सामुहिक रूप से तेज आवाज कर भगाने का प्रयास करें।