शिवपुरी। सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम हाथीगढ़ा में एक महिला पति ने घर चलने से मना करने पर कुल्हाड़ी से मारपीट कर दी है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया मीता आदिवासी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हाथीगढ़ा ने पुलिस को बताया कि पहले पति की बीमारी के चलते मृत्यु हो जाने के बाद देखरेख एवं बच्चों का पालन पोषण के लिए वह मर्जी से विजय आदिवासी निवासी लखगगवा के साथ रहने लगी। विजय शराब पीकर उसे और बच्चों के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा तो वह अपनी मां अशरफी बाई के पास हाथीगढ़ा आकर रहने लगी।
20 अप्रैल शाम करीब 6 बजे जब मीता मजदूरी कर वापस घर आ रही थी। तभी मेजर सरदार के खेत के पास पति विजय आदिवासी मिला और उससे घर चलने की कहने लगा। जब मीता ने उससे कहा कि तुम लड़ाई-झगड़ा करते हो, इसलिए वह उसके साथ नहीं जाएगी। इस बात पर विजय ने कुल्हाड़ी से हमला करते हुए मारपीट कर दी। इससे उसके शरीर में चोटें आई हैं। पुलिस ने मीता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।