शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में बुधवार रात भूसे को लेकर हुए विवाद में चार लोगों ने मिलकर एक युवक और उसके पिता-भाई पर हमला कर दिया। हमलावरों ने कुल्हाड़ी और डंडों से मारपीट की, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। इस घटना में एक व्यक्ति का पैर कुल्हाड़ी से काट दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम खरई चौकी लुकवासा निवासी राजीव पुत्र गणेशराम जाटव (22) अपने पिता गणेशराम और छोटे भाई कार्तिक के साथ भूसा लेने ग्राम सड गया था। वहां पर उसे अपने ही गांव के परमाल जाटव, विनोद जाटव, छोटू जाटव और अशोक जाटव मिले। राजीव ने परमाल से उसके खरीदे हुए भूसे को क्यों उठाया, इस पर सवाल किया, तो चारों आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
विवाद बढ़ने पर परमाल जाटव ने राजीव पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे उसे कमर और पैर में चोटें आईं। राजीव को बचाने आए उसके पिता गणेशराम पर अशोक जाटव ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उनके बाएं पैर के टखने पर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। वहीं, विनोद और छोटू जाटव ने डंडों से हमला कर गणेशराम के कंधे, पीठ और घुटने पर चोट पहुंचाई। मारपीट में राजीव का छोटा भाई कार्तिक भी घायल हो गया, जिसे बाएं हाथ की कलाई और जांघ पर चोटें आईं। मामले की शिकायत बदरवास थाना में की गई, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।