Home Crime news माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया नया बाघ, संख्या बढ़कर सात हुई

माधव टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया नया बाघ, संख्या बढ़कर सात हुई

शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में वृद्धि हुई है। गुरुवार तड़के 4 बजे बांधवगढ़ से लाए गए नर बाघ MP5 को रिजर्व में सफलतापूर्वक छोड़ दिया गया। इसके साथ ही अब रिजर्व में बाघों की कुल संख्या सात हो गई है।

बुधवार रात को MP5 टाइगर को बांधवगढ़ से शिवपुरी लाया गया था। बाघ को रिजर्व में छोड़ने की प्रक्रिया को शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन ने किया। उनके साथ सीसीएफ उत्तम शर्मा, डीएफओ प्रियांशी सिंह और नेशनल पार्क का अमला भी उपस्थित रहा।

इस बाघ को सेलिंग क्लब के क्षेत्र में छोड़ा गया है, जहां 10 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में पन्ना से लाई गई एक बाघिन को छोड़ा गया था। इससे पहले मार्च 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सिंधिया ने दो मादा और एक नर बाघ को यहां छोड़ा था।

माधव नेशनल पार्क में सितंबर 2024 में दो शावकों का जन्म हुआ। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इसकी पुष्टि की थी। मार्च 2025 में माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व का दर्जा मिला। शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में अब टाइगरों की संख्या 7 हो गई है।