Shivpuri:शहर में फोटोग्राफर साथियों के लिये वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमे मुंबई से आये हुए एक्सपर्ट द्वारा फोटोग्राफी एवं सिनेमैटिक की ट्रैनिंग दी गई! कार्यक्रम का प्रारम्भ बाहर से पधारे हुए अतिथियों एवं शिवपुरी के बरिष्ठ फोटोग्राफर ब्रज दुबे द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया, तथा अतिथियों का स्वागत शॉल श्री फल माला और उपहार भेंट कर किया गया, वरुण भार्गव पूर्व अध्यक्ष, विवेक श्रीवास्तव, नितिन शर्मा, रहमान खान, राजेश कुलश्रेष्ठ,अंकित जैन आदि ,इस कार्यक्रम में मुंबई से आये हुए कैमरामेन एक्सपर्ट सुधाकर सिंह द्वारा कैमरे की नवीन टेक्नोलॉजी की जानकारी दी गई, वही राजा अवस्थी सिनेमैटिक एक्सपर्ट द्वारा सिनेमेटोग्राफी की ट्रैनिंग दी गई बाहर से आयी मॉडल मिस नेन्सी द्वारा ब्राइडल लुक में मॉडलिंग की गई तथा फोटोग्राफरो द्वारा मॉडल शूट की ट्रेनिंग ली गई एवं इंदौर से पधारे हुए फरीद अहमद द्वारा कैमरे लेंस की जानकारी दी गई शहर के सभी फोटोग्राफरों ने वर्कशॉप का लाभ लिया,मंच का संचालन गिर्राज गुप्ता द्वारा किया गया और अन्त में आभार वरुण भार्गव और विक्रम सोलखिया द्वारा किया गया, इस अवसर पर शहर के कई फोटोग्राफर जिसमे सीनियर एवं युवा फोटोग्राफर शहजाद भाई, मनीष केलकर, रामेश्वर शिवहरे, सुनील कुशवाह ,रवि चौहान, गिर्राज धाकड़, बंटी धाकड़ पप्पू भाई,शुभम जोशी जी,गोविन्द शिवहरे, हेमंत धाकड़,रिंकू कुशवाह,इंतियाज खान, नीरज वामव्या, अनिल कुशवाह, ब्रजेश कुशवाह सतीश शाक्य, सुनील जाटव और आदि अन्य काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे