नशेड़ी ने युवक पर पत्थर से किया हमला,घायल अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी शहर के फिजीकल थाना इलाके की इंदिरा कॉलोनी में एक नशेड़ी ने युवक पर पत्थर से हमला कर उसे घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि नशेड़ी शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था। युवक द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर नशेड़ी हमलावर हो गया और पत्थर से हमला कर युवक को घायल कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक प्रकाश राठौर निवासी इंदिरा कॉलोनी ने बताया कि वह अपने साले अनिल राठौर की परचून की दुकान के पास खड़ा था तभी इंदिरा कॉलोनी का ही रहने वाला किशन वाथम आया और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। पैसे मांगने को लेकर उसका अनिल राठौर से विवाद हो रहा था। तभी किशन वाथम ने पत्थर से हमला कर दिया। पत्थर उसके कान के पास सिर में लगा जिससे वह घायल हो गया उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की रिपोर्ट फिजीकल थाने में भी दर्ज कराई गई है। पीड़ित ने बताया कि किशन वाथम आदतन अपराधी है जो आए दिन लड़ाई झगड़ा करता रहता है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page