Home Editor's Pick Shivpuri news:खनियाधाना मेले में 1400 रोगियों का हुआ उपचार85 आयुष्मान कार्ड और...

Shivpuri news:खनियाधाना मेले में 1400 रोगियों का हुआ उपचार
85 आयुष्मान कार्ड और 96 हेल्थ आईडी का हुआ वितरण

शिवपुरी। जिले के दूरस्थ विकासखण्ड खनियाधाना में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। मेले में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से 1400 रोगियों का उपचार हुआ।


मेले में श्रवण बाधित रोगियों को श्रवण यंत्र, कुष्ठ रोगियों को फुट वियर तथा टीबी रोग को हराकर स्वस्थ हो चुके चैम्पियन का सम्मान किया गया तथा 85 लोगों को आयुष्मान कार्ड और 96 लोगों की हेल्थ आईडी बनाई गई। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक के.पी.सिंह कक्काजू एवं जनपद अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया।


स्वास्थ्य मेले में उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए विधायक के.पी.सिंह ने कहा कि इस प्रकार के मल्टी स्पेशयल्टी स्वास्थ्य मेले का आयोजन सरकार को समय-समय पर करते रहना चाहिए। इससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ प्राप्त हो जाता है। लोक कल्याणकारी सरकार का यह पहला कर्तव्य निशुल्क गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य और शिक्षा उपलब्ध कराना है। मेले को उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।
जनपद अध्यक्ष प्रहलाद सिंह यादव ने कहा कि हम सरकार के कृतज्ञ है कि सरकार ऐसे आयोजन कर रही है। इतना ही नहीं इन आयोजनों को निरंतर करने के निर्देश भी दिए गए हैं।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य मेले का सर्वाधिक नॉन कम्युनिकेबल डिजीज हाइपरटेंशन, डायबिटीज के रोगियों ने लाभ उठाया, उनकी संख्या 182 रही। स्त्री रोग एवं ओबरी की जटिलताओं वाली 135 महिलाओं ने चिकित्सक को परीक्षण कराकर उपचार प्राप्त किया। नेत्र रोग के 99 रोगी रहे। अस्थमा के 02, नाक कान गले रोग से पीड़ित 18 रोगी, सामान्य बीमारी से ग्रसित 71, मानसिक रोगी 8, कुष्ठ रोग के संभावित 40 रोगी,  मलेरिया रोगियों की 08 स्लाइड बनाकर निशुल्क दवा प्रदान की गई। स्वास्थ्य मेले में टीबी रोग से पीड़ित 65 रोगियों ने उपचार प्राप्त किया। 62 बच्चों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं के लिए उपचारित किया गया। इसके अलावा आयुर्वेद पद्धति से उपचार प्राप्त करने हेतु 136 रोगियों ने परीक्षण कराकर दवाएं प्राप्त की तथा 112 रोगियों ने विभिन्न रोगों से ग्रसित होने पर होम्योपैथी की निःशुल्क दवाएं परीक्षण कराकर प्राप्त की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में टीबी रोग से मुक्त हो चुके व्यक्तियों को चैंपियन के रूप में मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान पत्र भेंट किए गए।

स्वास्थ्य मेले में निशुल्क मिली, सुनने की मशीन व फुटवियर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य मेले के दौरान उपचार कराने के लिए आए कम सुनने वाले वृद्ध व बच्चों को श्रवण यंत्रों का वितरण किया गया। जिसमें उमरी जनकपुर के रंजीत बंशकार उम्र 14 वर्ष, कृष्णा मुकेश बंशकार उम्र 13 वर्ष, सविता जाटव पुत्री मुन्ना जाटव उम्र 13 वर्ष सहित दो वृद्धों को भी श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। इसी प्रकार  राजावेटी यादव ग्राम देवरी को प्रदान की गई।

डिजिटल हेल्थ आईडी तथा आयुष्मान कार्ड मिले तत्काल
खनियाधाना में आयोजित स्वास्थ्य मेले में शासन की मंशा के अनुरूप डिजिटल हेल्थ आईडी 96 लोगों की बनाई गई जिससे वह भारत के किसी भी हिस्से में अपने स्वास्थ्य संबंधी को देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें दस्तावेज अपने साथ लेकर घूमने की आवश्यकता नहीं होगी। इसी प्रकार 85 व्यक्तियों को तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाकर दिए गए।

पैथोलॉजी जांच रिपोर्ट और दवाएं निशुल्क प्राप्त हुई
स्वास्थ्य मेले में विभिन्न रोगों से ग्रसित लगभग 105 रोगियों को पैथोलॉजी जांच की आवश्यकता होने पर रक्त आदि की तत्काल जांच की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाकर त्वरित रिपोर्ट भी प्रदान की गई।

परामर्शदाताओं ने दिया स्वास्थ्य परामर्श
खनियाधाना में आयोजित स्वास्थ्य मेले में परामर्शदाताओं ने महिला एवं पुरूषों को स्वास्थ्य परामर्श देने का कार्य किया। जिसमें परिवार नियोजन के साधन अपनाने की सलाह 33 महिलाओं पुरुषों की दिया गया तथा एड्स से बचाव की सलाह 104 लोगों को प्रदाय की गई।