Home Crime news फिजिकल थाना पुलिस ने 9.8 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी क़ो किया...

फिजिकल थाना पुलिस ने 9.8 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी क़ो किया गिरफ्तार

शिवपुरी।खबर फिजिकल थाना क्षेत्र के जहाँ स्मैक बेचने आए ब्यक्ति क़ो भदैया कुंड के पास स्मैक से साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।

जानकारी के मुताबिक फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कि गस्त के दौरान भूत पुलिस पर मुखिबर से सूचना मिली कि भदैया कुंड के एक व्यक्ति स्मैक लेकर खड़ा है। मुखबिर के बताये व्यक्ति से जाकर तलाशी ली गई तो व्यक्ति के कब्जे से 9.8 ग्राम स्मैक जप्त कि जिसकी कीमत करीबन 1.5 लाख बताई जा रही है। आरोपी कि पहचान सुरेश कोली पुत्र स्व. प्रहलाद कोली उम्र 35 साल निवासी मीट मार्केट के पास सईसपुरा के रूप में हुई है आरोपी के खिलाफ एन डीपीएस एक्ट कि धाराओं में मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया है
उक्त कार्यबाही में थाना प्रभारी फिजिकल नवीन यादव, बलवीर सिंह, सत्यवीर सिंह, पुष्पेंद्र रावत, हरिओम यादव, रिंकू बाथम कि सराहनीय भूमिका रही