शिवपुरी। शिवपुरी में सोमवार की शाम करीब 5 बजे प्रशासन का हमला पोहरी बस स्टेण्ड पर सालो से जमी दुकानो को हटाने के लिए पहुंचा प्रशासन ने बताया कि पहले से दुकानदारो को इस बात की सूचना भी दे दी गई थी की आज सोमवार को स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाएगा इसी कड़ी में प्रशासन की टीम यहा पहुंची है प्रशासन ने बस स्टेण्ड पर सालो से जमी दुकानो को न केवल हटाया बल्कि कुछ दुकानो को बस ट्रक में भरकर नगर पालिका भी लेकर पहुंची। बस स्टेंण्ड पर पुरानी खण्डर पड़ी बसो को भी क्रेन की मदद से उठाकर नगर पालिका में रखवा दिया है। एसडीएम उमेश कौरव ने बताया कि कुछ दिन पहले बस स्टेण्ड पर अनैतिक घटना घटी थी इसके बाद कलेक्टर सर के साथ नगर पालिका के अधिकारी व बस स्टेण्ड के बस ऑपरेटरो के साथ बैठक हुई थी जिसमे बस स्टेण्ड को और भी अच्छी तरह से व्यवस्थित करने के लिए कई पहलुओं पर बात क गई थी घटना के समय जब टीम घटित कर जांच की गई तक बस स्टेण्ड की कई सारी कमियां निकल कर सामने आई थी। अब बस स्टेण्ड पर रुठ बाई रुठ अलग अलग स्थान चिन्हित किए जाएगें साथ ही पानी से लेकर साफ सफाई व सीसी टीवी कैमरे और लाईट की उत्तम व्यवस्था कि जाएगी। साथ ही रुठ बाई रुठ बस का नगर पालिका की तरफ से बोर्ड भी लगाया जाएगा जिससे यात्रियो को आसानी से बस का पता लग सके। एसडीएम ने बताया कि बस स्टेण्ड के आस पास के अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा।