Home Editor's Pick बदरवास:आपसी विवाद मे पड़ोसियों क़ो फंसाने पत्नी को ही जिंदा फूक दिया,गिरफ्तार

बदरवास:आपसी विवाद मे पड़ोसियों क़ो फंसाने पत्नी को ही जिंदा फूक दिया,गिरफ्तार

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाने से आ रही हैं कि बदरवास थान के टृडयावद गांव में बीते 4 अप्रैल को रानी ओझा की मौत आग लगने से हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में जांच की तो पति ही अपनी पत्नी का हत्यारा निकला। पति ने अपने पड़ोसियों को झूठा फसाने के लिए ही स्वयं ने ही अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस ने इस मामले में पति पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया। 

जानकारी के मुताबिक 4 अप्रैल‎ 2022 को शासकीय जमीन पर‎ कब्जा कर घर बनाने के लिए‎ आराम उर्फ बोना ओझा इंद्र सेन के‎ ट्रैक्टर से अपने पुराने घर की‎ पटिया(पत्थर) उतरवाकर मजदूरों‎ की मदद से लाया था। सुबह‎ 10.30 बजे ट्रैक्टर खड़ा कर उस‎ शासकीय जमीन पर एक पाट‎ उतरकर रखा। इतने में राधे का भाई‎ मुन्ना व भतीजा लल्लू यादव आ‎ गए। जिन्होंने आराम ओझा से‎ बोला की यह जमीन हमारी है तुम‎ इन पाटो को आगे बढ़ाकर अपनी‎ जमीन में उतारो इस पर आराम उर्फ‎ बोना ओझा ने बोला में पाटे यही‎ उतरवाऊंगा ओर यहीं घर बनाउंगा।‎

मुन्ना यादव ने ट्रैक्टर चालक इंद्र‎ सेन से बोला की अपना ट्रेक्टर‎ आगे बढ़ाकर बोना के खेत में कर‎ दे। जैसे ही इंद्र सेन ने ट्रैक्टर को‎ आगे बढ़ाया तो आराम उर्फ बोना‎ गुस्सा में आकर बोला मै तुम्हे अभी‎ ठिकाने लगाता हूं और अपनी पेट‎ की जेब से पेट्रोल से भरी बोतल‎ निकाल कर पास में खड़ी अपनी‎ पत्नी रानी के सिर पर डालकर‎ माचिस लगा दी। रानी के जलने पर‎ आराम उर्फ बोना भागा चला‎ गया।

मुन्ना यादव द्वारा मौके पर‎ अपने हाथों से आग बुझाने की‎ कोशिश की। जिसमें मुन्ना के हाथ‎ जल गए। परन्तु आग नहीं बुझी‎ और रानी की मौके पर ही मौत हो‎ गई। बदरवास पुलिस ने जांच में‎ आराम उर्फ बोना ओझा द्वारा मौके‎ पर मौजूद मुन्ना यादव, लल्लू यादव‎ को झूठा केस में फसाने की नियत‎ से गुस्से में आकर अपनी पत्नी को‎ जलाकर हत्या करना पाया।‎