Home Editor's Pick रायश्री गांव में करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी झुलसे, बिजली...

रायश्री गांव में करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी झुलसे, बिजली के उपकरण पंखे कूलर जलकर हुए राख

शिवपुरी जिले के राय श्री गांव में मंगलवार की सुबह अचानक एक घर में डबल फेस बिजली का करंट आने से घर में लगे हुए बिजली के उपकरण पंखे कूलर में आग लग गई। गृह स्वामी ने
जैसे ही बिजली उपकरणों के स्विच बंद करने की कोशिश की तो वह करंट की चपेट में आ गए। इसी दौरान पति को बचाने आई पत्नी करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गई। दोनों पति-पत्नी को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक हरि सिंह कुशवाह निवासी राय श्री के घर में आज सुबह अचानक डबल फेस आने से बिजली के उपकरणों में आग लग गई। हरि सिंह कुशवाहा ने जैसे ही बिजली के स्विच को बंद करने का प्रयास किया वह करंट की चपेट में आ गए। घर में काम कर रही पत्नी रामदुलारी ने पति को बचाने का प्रयास किया तो करंट की चपेट में आने से रामदुलारी बुरी तरह से झुलस गई। दोनों पति-पत्नी को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।