शिवपुरी जिले में सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के चिटोरा गांव में दबंगई का मामला सामने आया है। यहां 4 दबंगों ने एक युवक की मारपीट कर लोहे के सरिया से युवक का सिर फोड़ दिया। युवक का कुसूर केवल इतना था कि दबंगों द्वारा खेत की मुड्ड़ी तोड़ने पर युवक ने इसका विरोध किया था। पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजकर 4 लोगों के खिलाफ मारपीट और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक दिलीप जाटव निवासी चिटोरा ने बताया कि धर्मवीर रावत ने ट्रैक्टर चला कर उसके खेत पर लगी 3 मुड्ड़ियों को तोड़ दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो
धर्मवीर अरविंद वीरेंद्र और नंदकिशोर ने जाति सूचक गालियां देकर उसके साथ मारपीट कर लोहे के सरिए से उसका सिर फोड़ दिया। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट थाने पर दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने चारों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।