Shivpuri news:क्राईम मीटिंग: पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को दिए शक्त निर्देश,अपराधियों पर पुलिस रखे पैनी नजर

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम शिवपुरी में सभी एसडीओपी एवं समस्त थाना प्रभारियों,चौकी प्रभारियों के साथ क्राईम मीटिंग ली, जिसमें जिले के समस्त एसडीओपी और थाना प्रभारी उपस्थित हुये। मीटिंग मे निम्न बिंदुओ पर शख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों को लंबित अपराधों के निकाल हेतु एवं अपराधों मे तुरत कार्यवाही हेतु निर्देश दिये, महिला एवं एसीएसटी संबंधी मामलों मे गंभीरता से कार्यवाही करनी है एवं महिला संबंधी आदतन अपराधियों को चिन्हित करके उनपर कार्यवाही करनी है ।

जिले में पेंडिंग चल रही सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निकाल हेतु एवं आवश्यक कार्यवाही के संबंध मे सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी थाना प्रभारी सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को सही से सुने एवं उनका संतुष्टी पूर्वक निकाल कराना सुनिश्चित करेंगे ।

बलात्संग एवं छेड़छाड़ से संबंधित संबेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर प्रभावी पुलिस कार्यवाही करंगे, नाबालिक बालक बालिकायों के साथ होने बाले अपराधों मे अन्य विभागों का सहयोग प्राप्त करें, थानों में महिला ऊर्जा डेस्क पर महिलाओं की संख्या को बढ़ाना है एवं अच्छी कार्यवाही करना है, बसों मे कन्टक्टरों से बात करके महिला सुरक्षा एवं होने बाले अपराधों के बारे मे जानकारी देंगें, सोशल मीडिया के माध्यम से महिला सुरक्षा संबंधी प्रचार प्रसार करेंगे, महाविद्यालयों, स्कूलों, कोचिंगों एवं गांवों मे महिलाओं को जागरुक करें ।

भूमाफिया, रेत माफिया, अवैध शराव माफिया, मिलावतखोरों को सतत चिन्हित कर कार्यवाही करें । सूचीबद्ध माफिया के खिलाफ एफआईआर, गिरफ्तारी एवं अन्य कठोर कार्यवाही करेंगे । अबैध कब्जे बाली जगहों को माफिया के कब्जे से मुक्त कराने की कार्यवाही करना है, चिन्हित माफियाओं के खिलाफ आर्म्स लाईसेंस निरस्त कराने की कार्यवाही करें ।  

एसीएसटी के गंभीर एवं सनसनीखेज प्रकरणों  एफआईआर, गिरफ्तारी, एवं अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर ठोस कार्यवाही करना, एसीएसटी अपराधों के हॉट स्पॉट को चिन्हित कर अपराधों मे कमी लाना है, अपराधों की बजह को पहचान कर उसपर कार्यवाही करें जिससे अपराधों की पुनावृत्ती को रोका जा सके, लोगों को एसीएसटी अधिनियम की जानकारी एवं जागरुक करने हेतु थाना स्तर पर प्रशिक्षणों का आयोजन करें ।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षैत्र मे कानून व्यवस्था को अच्छे तरीके से बनाये रखने के सख्त निर्देश दिये कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था को भंग करता है तो उसकी जानकारी तुरंत बरिष्ठ अधिकारियों को दें एवं तुरंत कार्यवाही करेंगे ।

सायबर अपराधों के संबंध मे लोगों को जागरुक करेंगे एवं सायबर संबंधी अपराधों मे तुरंत कार्यवाही करते हुये अन्य विभागों के समन्वय से आरोपियों की गिरफ्तारी करेंगे । क्राइम मीटिंग को दौरान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों से उनके थाना की विभिन्न जानकारियां ली एवं अपराधों की समीक्षा की एवं सभी थाना प्रभारियों को अपराधों के प्रति तुरंत एवं प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये ।

इस अवसर पर  एस.डी.ओ.पी. कोलारस, शिवपुरी, पोहरी, पिछोर, करैरा, एजेके, रक्षित निरीक्षक शिवपुरी एवं थानों के थाना प्रभारी, सभी चौकी प्रभारी,कण्ट्रोल रूम प्रभारी उपस्थित रहे।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page