Home Editor's Pick Shivpuri news:महिला बाल विकास करेरा द्वारा सहायिका के 4 पदों हेतु अनंतिम...

Shivpuri news:महिला बाल विकास करेरा द्वारा सहायिका के 4 पदों हेतु अनंतिम सूची जारी
19 अप्रैल कर सकते है आपत्तियों

शिवपुरी।  महिला एवं बाल विकास परियोजना करेरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में गतदिवस आयोजित चयन समिति की बैठक में लिए निर्णय अनुसार जिला शिवपुरी अंतर्गत आंगनवाड़ी सहायिका के 4 पदों हेतु अनंतिम सूची जारी की है।


महिला एवं बाल विकास परियोजना करेरा की परियोजना अधिकारी  प्रियंका बुनकर ने बताया कि इस अनंतिम सूची में नगर पंचायत करेरा के वार्ड नंबर 3 में सहायिका के पद हेतु खुशी गुप्ता/स्वर्गीय जयप्रकाश एवं नीलम साहू / दिनेश का अनंतिम चयन किया गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बांसवाड़ में द्वितीय आंगनवाड़ी केंद्र में सहायिका के पद हेतु आशा आदिवासी/ खेमराज, ग्राम डामरोनकला चतुर्थ में सहायिका के पद हेतु खुशबू परिहार /थान सिंह एवं कामना बंशकार /सचिन तथा सिरसोद ग्राम पंचायत में सिरसोद प्रथम केंद्र पर सहायिका के पद हेतु रामदेवी आदिवासी /सुगंन का चयन किया गया है।


उक्त अनंतिम सूची के विरुद्ध दावे आपत्तियां 19 अप्रैल 2022 तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग शिवपुरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करेरा एवं परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास परियोजना करेरा के कार्यालय में कार्यालयीन समय दोपहर 11 से 4.30 तक स्वीकार किए जाएंगे। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त दावे आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।