शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र की सीमा में आने बाले ठाकुर बाबा मंदिर पर रहने बाले संत का शब फांसी के फंदे पर लटका मिला, सूचना पर देहात थाना पुलिस पहुंचकर शब क़ो उतारकर कर शब क़ो पीएम के लिए भेज जाँच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कमलकिशोर शर्मा उम्र 36 साल का आज सुबह शब फांसी के फंदे पर झूलता मिला,सुबह लोग जब मंदिर पर दर्शन करने गए तो घटना की जानकारी लोंगो ने देहात थाना पुलिस की दी, बताया जा रहा कमलकिशोर 6 माह पहले बालारी माता मंदिर से यहां पर आकर रहे रहा था। मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा संत के शब क़ो उतारकर शब क़ो पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस हर एगल से जाँच कर रही है यह हत्या है या आत्माहत्या है।