शिवपुरी। खबर फिजिकल थाना क्षेत्र में आने बाली सिंधिया छत्री में आज अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई है। बताया जा रहा है यह आग गेट नंबर 3 के पास परिसर में लगी है। दमकल के दो वाहन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में लगी है। छत्री में सूखे पत्तों और घास में आग लगी है। सूचना पर फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव शिवपुरी एसडीओपी संजय चतुर्वेदी मौके पर पहुंच गए है।
फिलाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।