Shivpuri news-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन के लिए निकाली जागरूकता रैली

शिवपुरी-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 27 फरवरी से शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के सफल संचालन हेतु जागरूकता रैली का आयोजन शनिवार को जिला चिकित्सालय परिसर से किया गया।
यह रैली जिला चिकित्सालय शिवपुरी से होते हुए गुरुद्वारा, माधव चौक व कोर्ट रोड से ‘’हम सब ने एक साथ दी पोलियो को मात’’अपने 0-5 साल तक के बच्चे को आने वाले हर पोलिया चक्र में पोलियो की खुराक अवश्यल पिलायें ताकि पोलिया वापस न आ सके’’ इत्यादि नारे लगाते हुए निकाली गई।
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 27 फरवरी रविवार को जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जावेगी। इस अभियान में 28 हजार अनुमानित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु जिले भर में 2300 बूथ बनाये गये हैं, जिनमें 56 ट्रांजिट बूथ जो कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं 40 मोबाईल टीम के माध्यम से घूमंतू जातियों, सड़क निर्माण, क्रेशर, ईट-भट्टों पर स्थि‍त माइग्रेटिंग जनसंख्या में पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इस अभियान में करीब 4600 कर्मचारी व 220 सुपरवाईजर की ड्यूटी लगाई गई है। जिला स्तर से एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अभियान की मॉनीटरिंग की जा रही है।
डॉ.संजय ऋषीश्विर, जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा अपील की गई है कि 27 फरवरी को बूथ पर अपने जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाये।

Share this:

Leave a Reply