खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ से है जहां आज शिवपुरी कलेक्टर एवं एसडीएम के निर्देशन में आज सर्वे क्रमांक 571 में इनडोर स्टेडियम की एक हेक्टेयर भूमि पर से लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को नगर परिषद खेल विभाग की संयुक्त टीम के साथ तहसीलदार विजय कुमार शर्मा एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा हटाया गया साथ ही विमुक्ति बालक छात्रावास के सामने पत्थर डालकर किए गए अतिक्रमण को भी जेसीबी की मदद से हटवाया गया प्रशासन द्वारा सतत रूप से अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी आगे भी कुछ अतिक्रमण चिन्हित किए जा रहे हैं जिनके विरुद्ध शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी शासकीय जमीन से शनिवार को बैराड़ तहसीलदार विजय कुमार शर्मा ने राजस्व पुलिस और नगर परिषद के अमले द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। इस दौरान मौके से निर्माण सामग्री को भी जप्त किया गया है। दरअसल नगर के शासकीय
इनडोर स्टेडियम धौरिया रोड़ पर स्थित खेल ग्राउंड वाली जमीन पर कुछ लोगों द्वारा निर्माण सामग्री डालकर अतिक्रमण कर लिया गया था।जिसे राजस्व पुलिस और नगर परिषद अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान टीम ने 1 हेक्टेयर जमीन को जेसीबी चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया। तहसीलदार विजय शर्मा द्वारा शासकीय भूमि पर पड़ी निर्माण सामग्री को जप्त कर नगर परिषद कार्यालय भेजा गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध अतिक्रमण कार्यों में हड़कंप मच गया है।
Home Editor's Pick बैराड़-इनडोर स्टेडियम की एक हेक्टेयर जमीन से तहसीलदार ने हटाया अवैध अतिक्रमण,निर्माण...