कोलारस। खबर कोलारस के मनीपुरा से मिल रही है। बीती रात अज्ञात लोगों के द्वारा ऑटो पार्ट्स की दुकान के ताले चटकाकर हजारों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया दुकान मलिक ने चोरी की शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार राजकुमार लोधी निवासी कोलारस ने बताया मेला ग्राउंड के पास मनीपुरा में लक्ष्मी बैटरी एंड कार श्रृंगार की दुकान है। मंगलवार की रात 11 बजे अपनी दुकान को बंद कर घर चला गया था। सुबह मुझे पड़ोसी दुकानदार विजय झा ने बताया मेरी दुकान के ताले टूटे हुए पड़े है। जब मैने जाकर देखा तो दुकान से तीन बैटरी चोरी हो चुकी थी। जिनकी कीमत 21 हजार रुपए के लगभग है। इसके अलावा दुकान के गल्ले में रखे 15 हजार रुपए भी चोरी हो चुके थे।
चोर दुकान से 15 से 20 हजार रुपए का सामान भी भरकर अपने साथ ले गए हैं।
राज कुमार लोधी ने बताया पड़ोस में एक टाइल्स की दुकान है उस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक अज्ञात युवक तीन बार मेरी दुकान की ओर आता-जाता दिखाई दिया है। दुकान में हुई चोरी की शिकायत कोलारस थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने चोरी की शिकायत पर चोरी की वारदात की पड़ताल शुरू कर दी है।