Shivpuri- रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी को लेकर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने किया विरोध

शिवपुरी। बढ़ती हुई महंगाई और सिलेंडरों के दाम बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिलेंडर सिर पर उठा कर बोले पड़ रहा आम जनता पर बोझ महंगाई पर कांग्रेस ने हल्ला बोला है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर उठा कर शिवपुरी के वार्डो में घर घर जाकर विरोध किया . शहर कांग्रेस प्रवक्ता आदर्श सिंह परिहार ने कहा कि प्रदेश में करीब 18 वर्षों से बीजेपी की सरकार है. इसके बावजूद प्रदेश सरकार महंगाई पर काबू पाने में असमर्थ नजर आ रही है.

शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में एलपीजी गैस का सिलेंडर 400 रुपए का मिलता था. बीजेपी सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 350 रुपए बढ़ा दिया. गैस सिलेंडर महंगा होने से घर का बजट गड़बड़ा गया है.
यात्रा में जगमोहन सेंगर , अरुण प्रताप सिंह चौहान , संत राधिका मोहन शिवप्रताप कुशवाह ,बासित अली , मोहित अग्रवाल , शिवानी राठौर , अनिल तोमर , ललित श्रीवास , सीटू सरैया , पवन देवेंद्र शर्मा , पुनीत शर्मा , रघुराज रावत , लालू रघुवंशी , केके खंडेलवाल , शांतनु कुशवाह , सूरज अवस्थी , नलिन शर्मा , अमित राजावत , अंकित , सत्यम नायक , मोहसिन खान , नरेंद्र ढिघर्रा , मुकेश उदेइया , राजीव पांडेय , विदित शुक्ला , आकाश उपाध्याय , देव शुक्ला आदि कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे ।

Share this:

Leave a Reply