बैराड़-बिजली चोरी रोकने गये जे ई एवं टीम को गालियां देकर मारने दौड़े किसान, जान बचाकर भागे बिजली कर्मचारी

बैराड़-विद्युत मंडल वितरण केंद्र बैराड़ द्वितीय के अंतर्गत आने वाले टोरिया खालसा गांव में वसूली एवं बिजली चोरी रोकने गए गई बिजली विभाग की टीम द्वारा बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर चोरी कर रहे दो भाइयों के खिलाफ पंचनामा बनाए जाने पर चेकिंग टीम को गंदी गंदी गालियां देते हुए धारदार हथियार लेकर मारने दौड़ने पर टीम को बैरंग लौटना पड़
। गुरुवार की दोपहर वितरण केंद्र बैराड द्वितीय  जे ई मनमोहन सिंह जाट लाइन मैन दीपक वर्मा, कालीचरण रावत मीटर रीडर धर्मेंद्र धाकड़ लाइन हेल्पर कृष्णकांत मुद्गल मीटर रीडर अरविंद धाकड़ मीटर रीडर भरत यादव एवं जयवीर रावत के साथ बैराड़ के टौरिया खालसा गांव में बिजली वसूली एवं चेकिंग अभियान के अंतर्गत गए थे तो उनके द्वारा पूर्व में वसूली शेष रहने के कारण बसंती बाई का ट्रांसफार्मर उठाने के बाद भी अन्य ट्रांसफार्मर से गांव के ही दीवान रावत एवं कमल रावत पुत्र गणेश रावत बिजली चोरी कर कृषि कार्य कर रहे थे जिसकी जब्ती एवं पंचनामा बनाने की बात पर दोनों भाई बिजली टीम को गंदी गंदी गालियां देकर धारदार हथियार लेकर मारने दौड़ पड़े अपनी जान बचाकर बैराड़ थाने आई जहां पर दर्ज कर मामला पुलिस थाना बैराड़ में रिपोर्ट दर्ज करने पर पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत 294, 353, 506 बी अंतर्गत प्रकरण कायम किया है।।

Share this:

Leave a Reply