शिवपुरी। खबर ग्वालियर बायपास से हैं जहाँ स्थित होटल जायका के मे एक नाबालिक के साथ दो आरोपियों ने बलत्कार की घटना को अंजाम दिया हैं इस मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ पोस्को बलात्कार सहित अन्य धाराओं मे मामला दर्ज के एक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं एक आरोपी फरार बताया जा रहा हैं
जानकारी के अनुसार शिवपुरी के सतनवाड़ा की रहने वाली नाबालिक ने अपने परिजनों के साथ सिटी कोतवाली पहुंचकर बताया की मै अपनी बुआ के श्योपुर से बापस शिवपुरी आयी शिवपुरी के पोहरी घोड़ा चौराहे पर सतनबाड़ा बाली बस का इंतजार कर रही थी लगभग 2 बजे मेरे गॉव के रहने बाले धर्मेंद्र ओड और अमर ओड स्कूटी से मेरे पास आए और मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए अपने साथ ग्वालियर बायपास के पास ज़ायका होटल मे के गए जहाँ होटल मे कमरा नम्बर 101 मे मेरे साथ धर्मेंद्र ने गलत काम किया और उसका दोस्त अमन होटल के कमरे के बाहर कुंडी लगाकर बाहर खड़ा हुआ था मेरे साथ गलत काम करने के बाद दोनों ने मुझे बापस ग्वालियर बायपास छोड़ दिया जिसके बाद मे बस मे बैठकर अपने गॉव आई घर पर पहुंचकर मेने सारी बात अपनी माँ को बताई थी
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया का कहना हैं की नाबालिक की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ पोस्को बलात्कार सहित अन्य धाराओं मे मामला दर्ज कर लिया हैं जिसमे से एक आरोपी धर्मेंद्र ओड को गिरफ्तार कर लिया हैं दूसरे आरोपी की तलाश मे पुलिस जुटी हुई हैं ज़ायका होटल को भी जाँच कर रहे हैं