Shivpuri- बिजली कटौती:कल इन स्थानों पर बिजली बंद रहेगी

शिवपुरी।  आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही.चंदौरिया फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 24 फरवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। 24 फरवरी को 33 के.व्ही.चंदौरिया के बंद रहने से प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र चंदौरिया एवं रमतला से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page