शिवपुरी। खबर कोलारस विधानसभा के लुकबासा मे पंचायत विकास यात्रा मे शामिल हुए विकास यात्रा मे क्षेत्र में करोड़ों रुपए की सौगात दी
सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा-पत्रकारों के द्वारा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से पूछा गया की कांग्रेस भाजपा की और से निकली जानी बाली यात्रा को कांग्रेस विनाश यात्रा बता रही हैं इस पर सिंधिया का कहना हैं की कांग्रेस का काम सिर्फ कोसना हैं देश को कोशा, सेना को कोशा कांग्रेस का काम अपनों को कोसना हैं कांग्रेस ज़ब अपनों को नहीं बख्शीती हैं तो वह जनता क्या बख्शेगी नजरिया जिंदगी में दो तरीके हो सकते हैं एक सकारात्मक हो सकता एक नकारात्मक हो सकता है जैसे उनकी सोच है वैसा ही सुलुक जनता के साथ करती है
You must log in to post a comment.