SHIVPURI: 10 वीं शताब्दी की भगवान विष्णु की मूर्ति बरामद कर,कोतवाली पुलिस ने एक मूर्ति तस्कर को किया गिरफ्तार

शिवपुरी।कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है आज शिवपुरी पुलिस के द्वारा गुना में 2 माह पहले चोरी की गई लगभग एक करोड़ रुपए की मूर्तियों को  पुलिस ने आज बरामद कर एक मूर्ति तस्कर को गिरफ्तार किया है पुलिस को मिली सफलता के बाद वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक  राजेश सिंह चंदेल ने टीम को ₹5000 इनाम देने की घोषणा की है

बताया जा रहा है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी को सूचना प्राप्त हुई कि गुना जिले के जामनेर थाने के बुड़ीबरसत मंदिर धर्मशाला से आठ नंबर की रात्रि को पत्थर की बनी 2 प्राचीन मूर्तियां चोरी की गई थी उक्त चोरी हुई मूर्ति और रामहेत यादव पुत्र रामचरण यादव निवासी सूड़  थाना सिरसौद  शिवपुरी एवं सिरनाम रावत पुत्र रमेश रावत निवासी गिरवानी थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी मूर्तियों को बेचने की फिराक में ले जा रहे थे

इस पर से पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली अमित सिंह भदौरिया को पुलिस टीम बनाकर चोरी गई मूर्ति को बरामद करने हेतु आदेश दिया गया। इस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग शिवपुरी अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे कोतवाली थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया के उपनिरीक्षक अरविंद छारी, अमृतलाल आविद खांन,नरेश यादव,कुलदीप शर्मा, अजीत राजावत, भूपेन्द्र यादव, टिंकू सिंह की टीम ने आरोपी रामहेत के कब्जे से झिरने वाले मंदिर के पीछे सूड नदी से पत्थर की बनी प्राचीन विष्णु भगवान की मूर्ति जप्त की एवं आरोपी सिरनाम रावत मौके से मूर्ति फेंककर भाग गया।

सिरनाम द्वारा फेंकी गई पत्थर की प्राचीन गणेश जी की मूर्ति जप्त की गई। दोनो प्राचीन मूर्तियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीबन एक करोड रूपये है।

इनकी रही अहम भूमिका

कोतवाली थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया उ.नि. अरविंद छारी, सउनि अमृतलाल, सउनि आविद खांन प्र.आर. 142 नरेश यादव ,प्रआर0 26 कुलदीप शर्मा आर. 767 अजीत राजावत, आर. 206 भूपेन्द्र यादव, आर. 978 टिंकू सिंह की सराहनीय भूमिका रही। इस टीम को पुलिस अधीक्षक ने अपनी ओर से 5 हजार रूपए इनाम देने की बात कही है।

Share this:

Leave a Reply